Last modified on 9 जनवरी 2011, at 04:55

पाना-चुकाना / मालचंद तिवाड़ी

पढ़ाता हूं क्लास में
क्या है एसेट्स
क्या लायबिलीटीज
विचार करता हूं-
तुम क्या हो मेरे लिए ।

क्या तुमसे पाना है
कि कुछ चुकाना है ?

यदि पाकर चुका कर
पार उतरना है
तो किसके
अपने या तुम्हारे ?

अनुवादः नीरज दइया