Last modified on 4 फ़रवरी 2009, at 19:46

पानी-3 / श्रीप्रकाश मिश्र

पानी शहर से गायब हो रहा था
और पूरा शहर देख रहा था
पानी पड़ोसी से मांग रहा था
और पड़ोसी के चेहरे से
पानी ग़ायब हो रहा था

मैं देख रहा था
राजनीति करने का यही वह मौक़ा है
जिसे मैं जाने कब से खोज रहा था
मैंने पानी की ओर से कहा :
तीसरा महायुद्ध पानी पर होगा

हवा मेरी बात सुन रही थी
बोली : हम पर क्यों नहीं
आख़िर पानी मेरे चेहरे पर भी होता है

मैंने कहा : तुम्हारे चेहरे के पानी से
ज़्यादा ज़रूरी है
पानी पर तुम्हारा रूख़
तुम आजकल पानी को हवा दे रही हो
मेरी बात पर पानी ने चुपचाप कुछ कहा
और हवा हो गया

है कोई माई का लाल
जो पानी की बात को समझे
और पानी-पानी हो जाए
इक्कीसवीं सदी में।