Last modified on 27 अगस्त 2010, at 03:41

पुनर्जन्म / सौमित्र सक्सेना

भूल होती है
तो दो बार काम करना पड़ता है
जो कहानी अच्छी लगती है
उसे दो बार पढ़ता हूँ
जहाँ से भी मन जुड़ जाता है
दोबारा जाता हूँ वहाँ
गर्भवती औरतें एक बार हँसती हैं
पर आवाज़ दो बार आती है
ऐसा जाने उन्हें क्या अच्छा लगता है
जिसे वो दोबारा सुनना चाहती हैं ।