Last modified on 12 जून 2014, at 23:12

पूजा / सुलोचना वर्मा

वो कैसी पूजा थी
नाम संकल्प हीं किया था कि
जला बैठी स्वयं को
हवन के अग्निकुण्ड में
और वो प्रेम कलश
जिसे तुमने मेरे वक्ष पर धरा था
नही कर पाई विसर्जित उसे
अपनी पीड़ा के महा सिंधु में
घट के जीर्ण होते पल्लव का दुर्गंध
स्मरण दिला जाता है
उस अनुष्ठान में
साधक भी मैं थी
और हवन सामग्री भी मैं