Last modified on 6 जून 2010, at 10:18

प्यार में / मदन कश्यप

पानी पर
चलना ना सीखा
बादल-सा
उड़ना ना सीखा
फिर क्या सीखा
प्यार में।

धरती-सा
बिछना ना सीखा
अम्बर-सा
उठना ना सीखा
फिर क्या सीखा
प्यार में।

काँटों से
लड़ना ना सीखा
फूलों से
डरना ना सीखा
फिर क्या सीखा
प्यार में।