Last modified on 19 दिसम्बर 2019, at 00:33

प्यास उतारेंगे / दीनानाथ सुमित्र

धरती पर आकाश उतारेंगे
बादल के सँग प्यास उतारेंगे
 
प्यार मोहब्बत की वर्षा होगी
प्रेम एकता की चर्चा होगी
एक नया इतिहास उतारेंगे
धरती पर आकाश उतारेंगे
बादल के सँग प्यास उतारेंगे
 
आहों का हम नाम मिटा देंगे
छीना-झपटा माल लुटा देंगे
राजा को कर दास उतारेंगे
धरती पर आकाश उतारेंगे
बादल के सँग प्यास उतारेंगे
 
मन-मन में फिर ज्ञान भरा होगा
शब्द-शब्द विज्ञान भरा होगा
वाल्मीकि औ व्यास उतारेंगे
धरती पर आकाश उतारेंगे
बादल के सँग प्यास उतारेंगे