Last modified on 22 अक्टूबर 2017, at 19:46

प्रकलन / रामनरेश पाठक

शब्द इतिहास की
भीड़, गमक, मूर्च्छना में
प्रसरित होते हैं

जंगल, नदी, पहाड़, परिवेश और संस्कृति को
रोमांच होता है
ठूँठ और वीरान का

एक नन्ही दूब
एक सदी-हवा मुस्कुराकर
सूरज को टेस करती है