Last modified on 14 जुलाई 2014, at 14:17

प्रथम नागरिक / प्रेमशंकर शुक्ल

हमारे भोपाल की प्रथम नागरिक हो तुम
बड़ी झील !
सब की श्रद्धेय
सब की माननीय

दुख-सुख में
सब तुम्‍हारे पास आते हैं
बड़ी झील !
यहाँ भोपाल में तुम
सबसे सयानी जो हो

तुम्‍हारी ही सत्त्‍ाा है यहाँ
चिर नवीन !
युग-युगीन

इसीलिए तो --
यहाँ जो बोलता-बतियाता है
गाता है - गपियाता है
सब में
तुम्‍हारे आब की ख़ुशबू दिखती है ।