Last modified on 24 मई 2010, at 01:25

प्रस्ताव / दिनकर कुमार

पारित करो घृणा का प्रस्ताव
सामूहिक रूप से बजाओ ताली
जो सपनों की याद में क़ब्रगाह बनते हैं
वहाँ कोई नहीं जाता अर्पित करने
भावभीनी श्रद्घांजलि या फूलों का गुच्छा
न ही जिक्र होता है सपनों का

आओ हम एक मिनट का मौन रखें
और भीतर एक प्रार्थना दुहराएँ
कि मुक्त हो हृदय धीरे-धीरे
विकृतियों से कुँठाओं से
निराशा के खरोचों से प्रतिहिंसा की आग से
मुक्त हो हृदय काले अतीत से

और अब कृतज्ञता व्यक्त करनी है
एक-एक अपरिचित चेहरे को याद करना है
धन्यवाद कि आपने विरोध किया
धन्यवाद कि आपने अफ़वाहें फैलाई
धन्यवाद कि आपने रोड़े अटकाए
धन्यवाद कि आपने मुझसे घृणा की