Last modified on 29 जुलाई 2019, at 23:55

प्रेतानुभूति / ऋषभ देव शर्मा

अभी उस रात मैं मर गया

घूमते घामते फिर अपने नगर गया

मेरा सबसे प्रिए मित्र सुख की नींद सोया था,
मुझे अच्छा लगा
मुझे शांति मिली
धूप चढ़े मेरी खिड़की में चावल चुगने आता कबूतर
बहुत बेचैन दिखा
चोंच घायल कर ली थी तस्वीर से टकरा कर,
मुझे बहुत खराब लगा
मुझे कभी शांति नहीं मिलेगी