Last modified on 17 नवम्बर 2022, at 02:18

प्रेमगाथा / अजय कुमार


प्रेम
एक कमरे को
कैनवास में तब्दील कर के
उसमें आंक सकता है
एक बादल
जंगल में नाचता हुआ मोर
एक गिरती हुई बारिश
देवदार का एक पेड़
एक सितारों भरी रेशमी रात
एक अलसाई गुनगुनाती सुबह
समंदर की लहरों का
मदमदाता शोर

प्रेम एक गलती को
दे सकता है पद्म विभूषण
एक झूठ को
सहेज कर रख सकता है आजीवन
एक पराजय का
सहला सकता है माथा
और हर प्रतीक्षा का
कर सकता है आलिंगन

पर प्रेम की नदी में
अपमानों से बन सकतें है भंवर
उपेक्षाओं से पड़ सकती हैं
अदृश्य गांठें
तिरस्कारों से बेसुरा हो सकता है
उसके भीतर बजता
राग यमन कल्याण

कोई भी प्रेम
बस अपनी अवेहलना नहीं भूलता
सिर्फ भूलने का
एक अभिनय कर सकता है
जिसका कभी भी हो सकता है
आकस्मिक पटाक्षेप
आप यह याद रखिए