Last modified on 14 दिसम्बर 2013, at 22:33

प्रेम-9 / सुशीला पुरी

प्रेम
पीतल की साँकलों वाला
भारी-भरकम
लोहे का द्वार है

जहाँ
असंख्य पहरुए
प्रवेश वर्जित की तख़्तियाँ लिए
घूमते रहते हैं रात-दिन...

और आपको
दाख़िल होना होता है
अदीख हवा में घुली
सुगन्ध की तरह...!