Last modified on 6 फ़रवरी 2021, at 00:26

प्रेम / राजेश कमल

कबूतरों वाला जमाना गया
प्रेम फिर भी बचा रहा
जमाना तो संदेशियों वाला भी चला गया
प्रेम फिर भी बचा रहा
यहाँ तक की चिट्ठियों वाला भी जमाना गया
प्रेम फिर भी बचा है

साइबर युग का प्रेम अभी जारी है
कभी कभी तो जलन-सी होती है
इस युग के मुहब्बतियों से

एक दिन यह युग भी चला जाएगा
प्रेम फिर भी बचा रहेगा