Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:24

फकत नाम / केदारनाथ अग्रवाल

न औरतें औरतें हैं
और
न मर्द मर्द
सिर्फ नाम हैं
फकत नाम
जाने
पहचाने
जनाने
मरदाने

रचनाकाल: ०६-१०-१९६७