Last modified on 1 नवम्बर 2019, at 19:53

फरिश्ता / बीना रानी गुप्ता

भोर की पहली किरण मुस्कराई
चुपके से कान में गुनगुनाई
बोली, आने वाला है कोई..

कोंपले नींद से जागीं
कलियां हैं खिलखिलायीं
बोलीं, आने वाला है कोई..

चिरैया डाल-डाल कूदी
दिशाएं विहाग राग से गूंजी
बोलीं, आने वाला हैं कोई..

झरने की धार है बहकी
पहाड़ी नभ छूने को चहकी
बोलीं, आने वाला है कोई..

जग का अणु-अणु महके
नेह से घर आंगन चहके
‘फरिश्ता’ आने वाला है कोई।