देख गुलमोहर-अमलतास
ठिठक जाती हूँ!
ठमका देता है
सरी में दिखता जल।
अनेकानेक स्थलों पर
विलुप्तता संशय में डाले हुए है!
बचपन सा छुप गया,
तलाश में हो लुकाछिपी।
है भी तो नहीं
अँचरा के खूँट
कैसे गाँठ बाँध
ढूँढ़ने की कोशिश होगी
जब कभी उन स्थलों पर
पुनः वापसी होगी।