Last modified on 9 नवम्बर 2014, at 01:42

फिर / रोज़ा आउसलेण्डर

फिर
जब नए सिरे से
शुरू हुई समय की गिनती
शब्दों के हिमनद पिघल गए
साँस लेने में आसानी हुई

बहुत पुरानी भाषा है यह
जो फिर से किशोर रूप धरकर
आई है हमारे पास

फिर होश में आई है
घायल थी जो
हमारी जर्मन भाषा

रूसी भाषा से अनिल जनविजय द्वारा अनूदित