Last modified on 23 जनवरी 2018, at 09:08

फुटकर शेर / बशीर बद्र

1.अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जायेगा,
  मगर तुम्हारी तरह कौन मुझको चाहेगा।


2.अहबाब भी ग़ैरों की अदा सीख गए हैं,
  आते हैं मगर दिल को दुखाने नहीं आते।


3.अजीब बात थी कल तुम भी आ के लौट गये,
  जब आ गये थे तो पल भर ठहर गये होते।


4.अजीब चराग़ हूं दिन रात जलता रहता हूं,
  मैं थक गया हूं हवा से कहो बुझाए मुझे।


5.इसीलिए तो यहां अब भी अजनबी हूं मैं,
  तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूं मैं।