Last modified on 18 सितम्बर 2014, at 17:02

फेंका था जिस दरख़्त को कल हमने काट के / राजेंद्र नाथ 'रहबर'

फेंका था जिस दरख़्त को कल हमने काट के
पत्ता हरा फिर उस से निकलने लगा है यार

ये जान साहिलों के मुकद्दर संवर गए
वो ग़ुस्ले-आफताब को चलने लगा है यार

उठ और अपने होने का कुछ तो सबूत दे
पानी तो अब सरों से निकलने लगा है यार