अँधेरों से हम नहीं डरने वाले
अँधेरों में हम तो करेंगे उजाले
चलते रहेंगे यूँ हीं मतवाले
पाँव में बेशक पड़े अपने छाले
काँटों से हमने काँटे निकाले
क्या-क्या सुनाएँ ढंग अपने निराले
अकेले रहे हम तो खुद को सँभाले
सुख में चले संग में हाथ डाले
मिला न कोई जो दुःख में निभाले
धरा,चाँद-सूरज चल रहे हैं अकेले
मन तू भी चला चल
छोड़ सारे झमेले।