गंगा राजनीतिक नदी है
लोकतन्त्र से गहरा रिश्ता है उसका
अपने समय की महान् राजनीति थी
गंगा के धरती पर उतरने की वजह
और उससे भी महान
राजनीति थी
उतरने की प्रकिया
इतना बडा संसार रचने के बाद
सबकी प्यास बुझाने के बाद
इतनी सारी नदियों के साथ
इतमिनान से
समुद्र से जा मिलना
यह तो गजब की राजनीति है
गंगा का राजनैतिक अतीत है
गंगा राजनीति का वर्तमान है
और भविष्य भी
इस घोर अराजनीतिक समय में
राजनैतिक दृष्टि के लिए जाना चाहिए
पहाड़ पर और मैदान में
गंगा के पास
गंगा शिव की जटाओं से निकली है
शिव
जो अभी बनारस में है
बनारस की राजनीति होनी चाहिए
यह मिथकों के टूटने का समय है ।