Last modified on 1 अप्रैल 2020, at 18:58

बयाँ / प्रगति गुप्ता

रिश्तों को निभाना
सीखना हो, तो उन
दरख्तों से सीखिए ...
जिन्हे जख्म जड़ों पर लगते हैं...
और टहनियाँ सूख जाती है...
जब महसूस होने लगे रिश्ते
कहीं दिल के आसपास
तब आँखे भी दिल से,
जाने कौन से रिश्ते निभाती है ...
जो भी महसूस हो जाता है
दिल के पास कहीं
उसकी हर बात पर नमी दे
छलक ही जाती है...
ऐसे गहरे रिश्तों का क्या कहिए
जिनके जख्म लगते कहीं
और बयाँ कहीं और हुआ करते है...
ऐसे रिश्ते खामोश रहकर भी,
खामोशी से ही निभ जाया करते है...