Last modified on 12 अगस्त 2020, at 18:32

बाँहें / मुदित श्रीवास्तव

मन के भीतर सूखा पड़ा है
बाहर हो रही है बारिश
गले से लगना चाहता हूँ बारिश के
लेकिन उसकी बाँहें नहीं ढूँढ पाता
तुम भी तो जीवन में
बारिश की तरह आयी हो
सोचता हूँ तुम्हें गले से लगा लूँ
और बारिश से कहूँ-
'बरसती रहो'