Last modified on 28 जनवरी 2009, at 13:55

बाज़ारवाद / सरोज परमार


हादसा यह नहीं है कि
मौसम ने बदले है मिजाज़
यह भी नहीं कि बाज़ार
निकल गया है कहीं आगे जेब से
यह भी नहीं कि
बचपन ने पहन लिया है
बाप का जूता फटाफट

शायद यह भी नहीं कि पोपले मुँह
भाग रहे हैं वियाग्रा के लिए
दवाफ़रोशों के पास.
इस सदी का सब से बड़ा हादसा है
कि पानी माँगते राहगीर को देख
दरवाज़ा बंद कर लेते हैं बच्चे
कुचले आदमी को अनदेखा कर
गुज़र जाते हैं फ़र्राटे भर कर
मकानों की तरह किराए पर उठ रही है कोख
कैमूर के जंगल में भूख से लड़ती औरत
नहीं समझ पाती महिला दिवस का अर्थ
अपनी देह को पुश्त-दर-पुश्त सजी प्लेट-सी, परोसने वाली
कोकराझार से नामीबिया तक की औरत
नहीं जान पाई सहस्राब्दि के
नए सूरज का अर्थ
सच तो यह है कि
संवेदना बाज़ारवाद की शिकार हो गई.