Last modified on 14 अक्टूबर 2013, at 10:35

बादल: चार / प्रताप सहगल

ज़मीन का शोर
गुंथ-गुंथा कर
चढ़ गया
आकाश में
और एक धुएं की घाटी में
बदल गया

1985