Last modified on 19 नवम्बर 2017, at 02:00

बिकना / स्वप्निल श्रीवास्तव

जो कभी नहीं बिके थे
वे इस बार के बाज़ार में बिक गए
सौदागर ने उनकी जो क़ीमत मुकर्रर की
वह उनकी औक़ात से ज़्दाया थी
इसलिए वे ख़ुशी- ख़ुशी बिक गए

इस ख़रीद- फरोख़्त में दलालों ने
ख़ूब माल और शोहरत कमाई
अपनी सात पुश्तों का इन्तज़ाम
कर लिया

इस ख़रीद में हर दिशा के लोग
शामिल थे
कुछ बज़िद्द लोग अपनी शर्तों में
उदार होकर बिक गए

इस बेशर्म समय में उनके पास
शर्मिन्दा होने का भाव नहीं
बचा था

जो नहीं बिके वे मूर्ख थे