Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 15:32

बिन्दास बादल / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

अपनी गगरी, अपना पानी
लेकर झट आ जाते बादल
कहाँ बरसना है बिन देखे
पानी बरसा जाते बादल
मेल नहीं आपस में कोई
कोई कभी सवाल न करते
जब मन में आया तब बरसे
मनमानी ही करते बादल
सब कहते हा! बादल फट गये
पर हम पर ही हंसते बादल
मानव ने ही गड़बड़ की है
दोष हमीं को देते बादल
पेड़ काट डाले धरती के
कौन बुलायेगा अब बादल
बरसेंगे फिर कैसे बादल।