Last modified on 4 अगस्त 2021, at 22:26

बिल्ली / श्रवण कुमार सेठ

शहर के सारे गली मोहल्ले
छान के आई बिल्ली
ना कोई चूहा मिला उसे ना
कोई चुहिया मिल्ली

परेशान बिल्ली को देखी
तो गौरैया बोली
चूहे सारे सैर सपाटे पर
निकले हैं दिल्ली।