Last modified on 6 जुलाई 2018, at 21:48

बुनियाद / जोस इमिलिओ पाचेको / राजेश चन्द्र

जब भी
बसाया जाता है कोई शहर
तो सबसे पहले
स्थापित करते हैं वे
सत्ता के मकाम :

राजमहल,
व्यापारिक संस्थान
बाज़ार, गिरजाघर, सैन्यागार
अदालत, जेल और यातनाघर।

इसके बाद ही
बनाते हैं वे
वेश्यालय, क़ब्रिस्तान और बूचड़ख़ाना।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र