Last modified on 19 मई 2019, at 15:08

बूढ़ा बरगद / विश्वासी एक्का

सूखे पत्तों को बुहारते हुए
दुख जाती थी कमर
पके फलों के टपकने से
पट जाता था खलिहान ।

अब न घनी छाँव है
न ठण्डी हवा

आज उसके न होने से
कितना उदास है
पूरा गाँव ...।