Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 09:24

बून्दें / अर्पिता राठौर

गहरे सागर को
छोड़,
भाग आई हैं
कुछ बून्दें यहाँ…

जो
सरोकार रखतीं है
अपने एक-एक क्षण से

क्षणभंगुरता से नहीं…