यूं तो बहुत सताता बेटा,
याद बहुत पर आता बेटा,
अर्थ का बदल देता जब,
तुतलाकर वह गाता बेटा।
गलती खुद की खुद रोता भी,
भैया नाम बताता बेटा।
पापा के हाथों में टॉफी,
लाड़ बहुत जतलाता बेटा,
आधा ऊपर आधा मुंह में,
खाने को जब खाता बेटा,
पैया-पैया पापा देखी,
कितनी खुशियाँ पाता बेटा,
सर्दी खांसी या बुखार में,
सोकर ना सो पाता बेटा,
मम्मी जागी पापा भागे,
चिंताएँ दे जाता बेटा।