चाँद से
मुट्ठी भर चाँदनी
उधार ले आई
हृदय के उन कोनों को
उजागर करने के लिए.
जहाँ भावनाएँ रावण बन
सामाजिक मर्यादायों की
लक्ष्मण- रेखा पार करना चाहती हैं
और मन सीता सा
इन्कार करता हुआ भी छला जाता है