चुप रहो
अभी
श्वेत, केसरिया और हरा रंग
मिलकर कर रहे हैं
बातें विकास की
और तुम्हें
अपनी भूख जैसी
मामूली बातों की पड़ी है
बेवकूफ कहीं के
चुप रहो
अभी
श्वेत, केसरिया और हरा रंग
मिलकर कर रहे हैं
बातें विकास की
और तुम्हें
अपनी भूख जैसी
मामूली बातों की पड़ी है
बेवकूफ कहीं के