Last modified on 30 दिसम्बर 2017, at 17:04

बेवकूफ / पंकज सुबीर

चुप रहो
अभी
श्वेत, केसरिया और हरा रंग
मिलकर कर रहे हैं
बातें विकास की
और तुम्हें
अपनी भूख जैसी
मामूली बातों की पड़ी है
बेवकूफ कहीं के