Last modified on 3 जुलाई 2017, at 17:28

बेहतर जगह / रंजना जायसवाल

स्त्री
जिंदगी भर ढूंढती है
सिर छुपाने की जगह
और अंत तक नहीं मिलती
अपनी हथेलियों से
बेहतर जगह उसे