Last modified on 17 सितम्बर 2013, at 11:04

भाषा / विवेक निराला

मेरी पीठ पर टिकी
एक नन्हीं-सी लड़की
मेरी गर्दन में
अपने हाथ डाले हुए
जितना सीख कर आती है,
उतना ही मुझे सिखाती है ।

उतने में ही अपना
सब कुछ कह जाती है ।