Last modified on 22 अगस्त 2010, at 19:03

भेड़िये / मुकेश मानस


भ्रम मत पालो
कि वेद पुरान पढ़कर
भेड़िये सभ्य हो जाएंगे

भ्रम मत पालो
कि सभ्य भेड़ियों के नाखून
अपनी आदत भूल जाएंगे

भ्रम मत पालो
कि भेड़िये तुम्हारी व्यथा सुनकर
पिघल जाएंगे

भ्रम मत पालो
कि विकास के क्रम में
भेड़िये ख़त्म हो जाएंगे

सच यही है
कि भेड़िये कभी ख़त्म नही होते
भेड़िये हर समय और हर जगह होते हैं
और सभी भेड़िये हिंस्र होते हैं
बस उन्हें रहता है
सही वक़्त और मौक़े का इंतज़ार


रचनाकाल : 2000