Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 19:51

भेड़ / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

भेड़ बिचारी भोली भाली
घुंघराले से बालो वाली
यह कितनी उपयोगी भइया
बनते ऊनी कपड़े भैया
एक बात है इनमें भैया
एक जिधर जाती है भैया
सब चल देती उसी ओर है
भेड़ चाल इससे कहें भैया