Last modified on 11 अक्टूबर 2011, at 16:16

मंदिर / मधुप मोहता


जब तुम सिखला रहे थे
ईंटों को, घर न बनकर
चोट बन जाना,
जब, मैंने तुमसे कहा था।

मत बांधो शांति के
महासागर पर
प्रतिहिंसा के बंदरगाह,
क्योंकि तब
आस्था के हिमालय
ढह जाते हैं
आशा का प्रायद्वीप
बंजर हो जाता है।