Last modified on 5 फ़रवरी 2017, at 17:17

मकड़ी का जाला / मनीषा जैन

बिलकुल सटीक जगह पर
बांध दिया गया
घर नाम के कोने से

मकड़ी के जाले की तरह
बार बार पूरते रहते हैं हम
अपना संसार मकड़ी की मानिदं

और तोड़ती रहते हैं
अपने ही पैरो की जंजीरें
और जाले के बीचों बीच
मर जाते हैं, मकड़ी की तरह

उन्हीं सात फेरों की जंजीरों में बंधी हुई
सुखाती रहती हैं
तुम्हारे दफतर जाने के बाद
तुम्हारे गीले तौलिए

और संगवाती रहती हैं तुम्हारे कमरे
ताकि शाम को जब तुम आओ
तुम्हारी सब चीजें अपने स्थान पर मिलें
बॉस की डाट खा कर आए तुम
कुछ शांत रह सको
अपना गुस्सा हम पर ना निकालो

गर्मा गरम बनाते रहे तुम्हारी रसोई
गर्म गर्म फुलके खिलाते रहे तुम्हें
जिससे तुम सो सको
चैन की नीेदं

और अगली सुबह
तैयार हो सको तुम
दफतर के लिए

और अगले दिन हम
नये जालों का ताना बाना बुन सकें
मकड़ी की तरह

और कदम बढ़ाती रहें
अपनी घटती उम्र के साथ
इसे ही अपनी नियति मानकर
बढ़ते रहे मृत्यु की ओर
बहुत धीरे धीरे धीरे।