Last modified on 24 जून 2010, at 18:18

मकान / रमेश कौशिक


मकान

नहीं नहीं
मुझे नहीं रहना है
किसी भी मकान में
चाहे वह लाल पत्थर का हो
या पीली ईंटों का

कर्ण के कवच की तरह
मेरी पीठ पर लदा है
एक जन्मजात नीला तम्बू
जो मेरे लिए काफ़ी है
हर बियाबान में

नहीं नहीं
मुझे नहीं रहना है
किसी भी मकान में