Last modified on 20 मार्च 2017, at 17:16

मकान / श्याम सुशील

दिन भर को
ढोकर
जब वापस लौटता हूं

घर हलचल नहीं करता
देखकर-
एक उसांस
छोड़ता है

जिसे जहरीले तमाचों सा
तड़ातड़ पड़ता हुआ
झेलता हूं।

चेहरा
नीला पड़ जाताहै...

और फिर
मकान के मलबे को
ओढ़कर
मरा-सा
सो जाता हूं।

सुबह अखबार की सुर्खियों में
सब कुछ होता है
मगर यही नहीं होता कि-

एक मकान ने
रात भर
आदमी को
किस तरह मारा...