Last modified on 22 जून 2017, at 15:09

मचलते हैं तेज धारे किस तरह / शिवशंकर मिश्र

मचलते हैं तेज धारे किस तरह
टूटते जाते किनारे किस तरह
हदें दिल की डूबती जाएं सभी
हो रहे हम बेसहारे किस तरह