Last modified on 14 जुलाई 2015, at 15:03

मज़मा / अरविन्द कुमार खेड़े

फिर से
मज़मा लगाना
मैंने
मुनासिब नहीं समझा
इसलिए मैंने
अपने
नफ़े-नुकसान की
परवाह नहीं की।