मर्माहत / महेन्द्र भटनागर

मुँह कड़वा है

घूँटें कैसे भरें ?

जीना लाचारी है
मन बेहद भारी है !
छद्म हँसी से
स्वागत कैसे करें ?

उजड़ा सूखा उपवन
नीरस नीरव जीवन
फूल कहाँ अब ?
पीले पत्ते झरें !

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.