Last modified on 6 जून 2010, at 16:17

मां / मुकेश मानस

तू आज है
क्योंकि कल तू लड़ी थी
मौत के तूफान में
जिन्दगी की खातिर अड़ी थी

तू ऐसे ही पली
घुप्प अन्धेरे में जुगनु-सी जली
नई सुबह की आशा भरी कली

तू आज है
कि कल तू अकेली थी
बेसहारेपन की पीड़ा
अकेले-अकेले झेली थी

कल चुप था
पैगम्बर या अवतार
आज तू बांटती
स्नेह, ममता, प्यार

शान्ता जी के लिए

रचनाकाल:1996