Last modified on 13 अप्रैल 2012, at 08:23

मुकुल दाहाल / परिचय

मुकुल दाहाल कुल दाहाल- एक परिचय

नामः मुकुल दाहाल जन्मः 1965 जन्मस्थानः शनिश्चरे-5, झापा, नेपाल शिक्षाः एम. ए. ( अंग्रेजी साहित्य ) प्रकाशनः 1) सीमातीत सीमान्त ( कविता संग्रह ) 2) अंग्रेजी जालपत्रिकाएँ www.magnapoets.blogspot.com, www.quillandink.netfirms.com , www.boloji.com आदि में अंग्रेजी में कविताएँ प्रकाशित सम्पादनः 1) सम्पादक, ‘साहित्यिक कोसेढुङ्गा’ त्रैमासिक 2) सम्पादक, ‘पेनहिमालय’ (www.penhimalaya.netfirms.com) 3) सहयोगी सम्पादक, ‘साहित्यसरिता’ (www.sahityasarita.org ) 4) सम्पादक, The Little Buddha in Tokyo. (Anthology of Short Stories by Parashu Pradhan, Published from Bangladesh) आबद्धताः 1) संस्थापक अध्यक्ष, ‘साहित्यसञ्चार समूह’, इटहरी 2) सदस्य वाणी प्रकाशन, विराटनगर 3) सदस्य, साहित्यिक पत्रकार संघ 4) सदस्य, माडर्न लैंगवेज एसोसिएसन, न्यूयार्क पुरस्कारः श्री वाणी पुरस्कार, सीमातित सीमान्त के लिए ई-मेलः mukulnp@hotmail.com, mukul.dahal@gmail.com सम्प्रतिः स्वानसि विश्वविद्यालय, यू.के. में क्रियटिव राइटिंग में एम.एफ.ए कर रहे हैं।