Last modified on 13 सितम्बर 2016, at 02:43

मुकेश प्रत्यूष / परिचय

मुकेश प्रत्‍यूष जन्‍म - 20 दिसम्‍बर 1959। रचनाएं (कविता/आलोचना/ संस्मरण) विभिन्‍न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित व आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से प्रसारित। एक काव्‍य संग्रह यह आवाज किसकी है, आधार प्रकाशन से प्रकाशित। इसके अतिरिक्‍त चार अन्‍य काव्‍य संग्रहों में कविताएं संकलित। चार वर्षों तक ए.एन.कालेज, पटना के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में अध्‍यापन सात वर्षों तक हिन्‍दुस्‍तान, नवभारत टाइम्‍स, आज में स्‍तंभ लेखन। दो वर्षों तक पाटलिपुत्र टाइमस का फीचर संपादन। मृगांक, सांस्‍कृतिकी, मुक्‍तकंठ (साहित्यिक पत्रिकाओं) का संपादन। गया के साहित्यिक अवदान पर तीन पुस्‍तकें शहर से गुजरते हुए, अश्‍वत्‍थ खड़ा है आज भी और यह रेत चंदन है प्रकाशित। वत्सल निधि द्वारा आयोजित शिविर में सहभाग। देश-विदेश की यात्राएं। संप्रति : भारतीय स्‍टेट बैंक में मुख्‍य प्रबंधक। संपर्क : 3 जी, शक्तिधाम अपार्टमेंट, बी ब्लाक पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड निकट पंचमुखी मंदिर पटना - 800001 ई-मेल : mukeshpratyush@gmail.com