Last modified on 8 दिसम्बर 2011, at 18:07

मुसकान / रामनरेश त्रिपाठी

हे मोहन! सीखा है तुमने किससे यह मुसकान?
फूलों ने क्या दिया तुम्हें यह विश्वविमोहन ज्ञान?
ऊषा ने क्या सिखलाया है यह मंजुल मुसकान?
जिसका अट्टहास दिनकर है उज्ज्वल सत्य समान?