निर्मल वक्त है यह लिखने का
कलम थामे सोचता हूँ
लिखूँ क्या सिर्फ अपने बारे में
या और लोगों के लिए भी
लेकिन थोड़ा सोचने का वक्त चाहिए
बुझी-बुझी हैं अभी आँखें मेरी
और दिमाग भी कमल की तरह खिलता हुआ
सपने टूट गए हैं और
दौड़ रहा हूँ वास्तविकता की ओर
पड़ी है ढ़ेर सारी चीजें
करना है चुनाव किसे उठाऊँ, किसे नहीं
या सबको देखूँ एक दृष्टि से
लेकिन ये दोनों आँखें कभी नहीं होती हैं एक साथ
अलग-अलग दृष्टिकोण से देखती हैं सबको
कोशिश करता हूँ मिट जाए भेदभाव
और प्रेम की रोशनी बिखरे सब पर
समान दृष्टि से।